Myths & Facts about IVF and Test Tube Baby

दुनियाभर में पिछले दस सालों में IVF या टेस्‍ट टूयूब बेबी से होने वाले बच्‍चों की जनसंख्‍या निरंतर बढ़ रही है। परंतु इसके बावजूद भी लोगों के मन में IVF पद्धति से बच्‍चा होने को लेकर बहुत सारी गलतफहमियां हैं।

मान्‍यता: सबसे पहले लोगों के मन में यह धारणा है कि IVF से पैदा हुए बच्‍चे मानसिक एवं शारीरिक रूप से दुर्बल या कमजोर होते हैं।

सत्‍य: IVF के द्वारा पैदा हुए और सामान्‍य रूप से पैदा हुए बच्‍चों में कोई अंतर नहीं होता है। वे मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्‍वस्‍थ होते हैं।

मान्‍यता: IVF के बाद गर्भवती महिला को नौ महीने तक Bed rest करना पड़ता है।
अंतराष्‍ट्रीय Research ने यह प्रमाणित कर दिया है कि जो महिला IVF के बाद पूर्णतया Bed rest करती हैं उसमें गर्भावस्‍था में होने वाली समस्‍यायें जैसे High BP, Diabetes, Obesity इत्‍यादि होने की संभावना अधिक होती है। अत: IVF Pregnancy में औरतों को अपनी आम दिनचर्या के सारे काम करने चाहिए।

मान्‍यता: IVF में भ्रूण का लिंग देखकर चयन किया जाता है
सत्‍य: IVF में औरत के अंदर से Egg और पति के अंदर से sperm लेकर laboratory में embryo बनाकर वापस औरत की बच्‍चेदानी के अंदर डाला जाता है और embryos का Sex Selection अथवा लिंग की जानकारी नहीं दी जाती है।

मान्‍यता: IVF से बच्‍चा होने के बाद औरत का शरीर कमजोर हो जाता है और IVF में लगने वाले injection के side effect बहुत severe होते हैं।

सत्‍य: IVF में लगने वाले injections से कोई Major side effect नहीं होता है।
Headache, bloating, चक्‍कर आना जैसे Minor side effects कुछ ही औरतों में होते हैं।

Injections यदि उचित मात्रा में लगते हैं तो इनसे कोई भी नुकसान न बच्‍चे और न ही मां को होता है।

IVF: कैंसर के बाद भी पूरा हो सकता है पिता बनने का सपना



कैंसर जैसी बीमारी होने के बाद लोग जीने की उम्‍मीद ही छोड़ देते हैं, लेकिन आईवीएफ तकनीक ऐसे लोगों को बीमारी के बाद भी पिता बनने में मदद कर रहा है। हाल ही में बेटे की मौत के बाद पुणे की एक महिला ने अपने बेटे के डिपोजिट स्‍पर्म का यूज कर दादी बनने का सपना पूरा किया है, जो ऐसे लोगों के लिए एक बेहतरीन उदाहरण है। दिल्‍ली में कैंसर की बीमारी की वजह से पुरूषों में स्‍पर्म डिपोजिट कराने का चलन तो बढ़ा है, लेकिन अभी यह केवल दो परसेंट ही है।

आईवीएफ एक्‍सपर्ट शिवानी सचदेव गौड़ ने बताया कि एक अमेरिकी परिवार बैंक में जमा स्‍पर्म के यूज के लिए दिल्‍ली आए थे। बेटे की मौत के बाद पैरंट्स और मृतक युवक की पत्‍नी चाहती थे कि सेरोगेसी की मदद से बच्‍चा मिल जाए। परिवार अमेरिका में रहता था। इसके लिए वो दिल्‍ली आए। उस समय देश में सेरोगेसी को लेकर इस तरह का प्रतिबंध नहीं था और न ही स्‍पर्म की शिफ्ट करने में दिक्‍कत होती थी। तब पहली बार डिपोजिट स्‍पर्म का यूज हुआ था। समय के साथ तकनीक के इस्‍तेमाल और इसके रिजल्‍ट में काफी सुधार हो रहा है।

मिलान आईवीएफ सेंटर की डॉक्‍टर आराधना कालरा ने कहा कि कुछ साल पहले यह संभव नहीं था कि किसी की मौत के बाद उसके स्‍पर्म से बच्‍चा पैदा हो जाए और वह जेनेटिकली उसका हो। लेकिन आज यह संभव है। लेकिन अभी इसका फायदा कुछ गिने-चुने लोग ही उठा पा रहे है।

इस बारे में आईवीएफ एक्‍सपर्ट डॉक्‍टर अर्चना धवन बजाज ने कहा कि कैंसर जैसी बीमारी में स्‍पर्म तो जमा करा लेना चाहिए। क्‍योंकि जब मरीज की कीमोथेरेपी होती है तो उसका स्‍पर्म भी डैमेज हो जाता है, जिससे पिता बनने की क्षमता खत्‍म हो जाती है। डॉक्‍टर शिवानी ने कहा कि कुछ लोग कीमोथेरपी के बाद जब ठीक हो जाते हैं और प्रिग्‍नेंसी की प्‍लानिंग करते है, तब उन्‍हें पता चलता है कि स्‍पर्म खराब हो चुका है। डॉक्‍टर अर्चना ने कहा कि केवल दो पर्सेंट युवा या कपल्‍स ही अपनी बीमारी के दौरान स्‍पर्म जमा कराते हैं। यही स्थिति महिलाओं में एग डिपोजिट कराने को लेकर भी है।

कीमोथेरेपी से डैमेज
दिल्‍ली में कैंसर की वजह से पुरुषों में स्‍पर्म डिपोजिट कराने का चलन बढ़ा।
हाल ही में बेटे की मौत के बाद पुणे की एक महिला ने अपने बेटे के डिपोजिट स्‍पर्म का यूज कर दादी बनने का सपना पूरा किया है।

जब मरीज की कीमोथेरेपी होती है तो उसके स्‍पर्म भी डैमेज हो जाते हैं, जिससे पिता बनने की क्षमता खत्‍म हो जाती है।

Dr. Shivani Sachdev Gour is Best Female IVF Doctor in Delhi



For those who are facing the problem of infertility can opt for IVF treatment and for these are many doctors whom you can approach. The infertility problem can be of both male and female, so for both the genders, you have specialists. There are female IVF doctorsnamely Dr. Shivani Sachdev Gour, whom you can approach to in order to get your infertility treated.

Dr Shivani Sachdev Gour is one of the names in the list of infertility specialists. She is an MD, DNB, MRCOG (UK) by profession. Dr. Gour is also a renowned Gynecologist in the Kailash Colony, Delhi and has 19 years of experience in positivity of fertility. She make use of the latest medical technologies and with the help of the expert team mates, she assists in making her work a success. 


IVF Treatment is one of the highly successful procedures of infertilityand for pregnancy to happen a woman must be ovulatory with patent fallopian tubes. Under this procedure and around the time of midcycle, semen with viable sperms should be deposited in vagina. Though the process of fusion between eggs and sperm is done outside the body, but when the embryos are formed after fertilization they are finally transferred back into uterus of the woman.

Watch our experts Dr Shivani Gour videos on YouTube; also you can follow us on Twitter and Facebook for finding latest update about it.

Is Sanitary Pads Might cause of Cancer? - Dr Shivani Sachdev Gour View

In ABP News one Article there about Sanitary Pads mentioned that sanitary pads could be cause of Cancer. Due it’s material and they way that they being prepared. Many doctors has shared their view on it whereas IVF Expert Dr Shivani Sachdev Gour has a strong believe that there no such proof that Sanitary pads can be cause of it. Nowadays women are talking about the such kind of pads to ensure that they are using the protected one to avoid any future such cases.

If you look back in 1800 or earlier in 1900 women are not even aware about the Pads and they use to have a cotton cloth instead of Sanitary Pads. Dr Shivani Said - “बहुत सारी चीजें कैंसर होने का कारण होती है. पॉल्यूशन, डायट और भी इसी तरह की कई चीजें. हालांकि ये रिसर्च आई है कि सैनिटरी नैपकिन जो कैमिकल से बनते हैं उनसे कैंसर होने का खतरा है. लेकिन अब बहुत से बड़े ब्रांड्स ये दावा करते हैं कि उनके बनाए सैनिटरी नैपकिंस में किसी तरह का कोई कैमिकल इस्तेमाल नहीं होता. ऐसे में आपको ऐसे सैनिटरी नैपकिन का इस्तेमाल करना चाहिए जो कैमिकल से नहीं बने.”

English Translation = :"A lot of things are the reason for cancer. Many things like pollution, diet and so on. Although the research has come that sanitary napkins that are made from chemicals are at risk of getting cancer. But now many big brands claim that there is no use of any kind of chemical in their sanitary napkins. In this case, you should use a sanitary napkin which is not made from the chemical.”:



So you should also ensure that they pads you are using that needs to be from the verified association and avoid using no-verified pads to stay away from these dangerous diseases. Before buying a Pads you must have to check the logo of verified association and their precautions note.

How to Prepare for Pregnancy After Miscarriage: A Comprehensive Guide

Experiencing a miscarriage can be a devastating and emotionally trying event for any couple. It is a loss that often brings about a wave o...