In the News Navbharat Times: The ART and Surrogacy (Regulation) Act 2021

डॉक्टर शिवानी ने बताया कि नए कानून में पेपर वर्क बहुत हो गया है। जरा सी चूक बड़ी परेशानी खड़ी कर सकती है। नियम के खिलाफ सरोगेसी पाए जाने पर 10 लाख रुपये का जुर्माना और 5 साल की सजा है। ऐसे में आने वाले समय में इस पर व्यापक असर पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि 25 जनवरी से इस नए नियम को लागू करने की बात कही जा रही है, लेकिन अभी तक इसके लिए बोर्ड का गठन भी नहीं हुआ है। जिनका इलाज पहले से चल रहा है, उनके लिए परेशानी हो सकती है। उन्होंने कहा कि बड़े लोग बाहर में जाकर इस सुविधा का फायदा उठाएंगे लेकिन गरीबों की परेशानी बढ़ गई है।


 

No comments:

Post a Comment

Happy Parents from Sudan Celebrate Their Newborn Baby at SCI IVF Hospital Delhi

Heartwarming Moment at SCI IVF Hospital 💕 Our happy parents from Sudan visited SCI IVF Hospital, Delhi, bringing a cake to celebrate the ar...